EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आज PF पर ब्याज दरों की घोषणा करेगा, 8.30 से 8.50 फीसदी तक बढ़ सकता है इंटरेस्ट

इंटरनेट डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) आज गुरुवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर ब्याज दर का घोषणा कर सकता है। कुछ सूत्रों के अनुसार, यह ब्याज दर 8.30 से लेकर 8.50 फीसदी तक हो सकती है। अगर ईपीएफओ 8.30 फीसदी ब्याज दर का घोषणा करता है तो यह दशक की सबसे कम ब्याज दर होगी।
श्रीनगर में ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक चल रही है। बैठक में ब्याज दर पर चर्चा होगी और इस पर मंजूरी के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। बुधवार शाम को ईपीएफओ की वित्तीय सलाहकार कमेटी की बैठक हो चुकी है। हालांकि सूत्रों का कहना है ईपीएफओ पिछले साल (2019-20) के 8.50 फीसदी के ब्याज दर को बरकरार रख सकता है। 8.50 फीसदी ब्याज दर कंट्रीब्यूटर्स के लिए राहत की बात होगी क्योंकि इसमें कमी की आशंका जताई जा रही है।
इस बार ईपीएफओ की जितनी कमाई है उससे इसे 8.30 से लेकर 8.50 फीसदी के बीच ब्याज देने में को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 2019-20 की ब्याज दर को लेकर कई बार आशंकाएं पैदा हुई थीं।