national
राजनीति में एंट्री को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात

नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दलगत राजनीति की घमासान पिच पर नई पारी शुरू करने से इंकार कर दिया है। सात मार्च को कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने की अटकलों के बीच गांगुली ने भाजपा आलाकमान को सूचित किया कि उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती।
गांगुली के करीबी सूत्रों ने कहा, “हालांकि वह ठीक हो चुके हैं, लेकिन व्यापक प्रचार के लिए वे किसी भी हालत में नहीं हैं। उनका परिवार पूरी तरह से जोखिम लेने के खिलाफ है।”
बता दें कि बीजेपी की ओर से भी मजबूत चेहरे की तलाश है। बीजेपी इसके लिए सौरव गांगुली से उम्मीद कर रही थी। भाजपा के शीर्ष नेता गांगुली को ‘बंगाल का चेहरा’ बता रहे थे।