टीवी शो के किस्से : ‘द कपिल शर्मा’ शो में अजय देवगन ने अपनी पत्नी के कई राज खोले, बोले – काजोल इसलिये बिना देखे चलाती हैं कार..?

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते नए गेस्ट के रुप में कोई न कोई एक्टर, एक्ट्रेस या बॉलीवुड का कपल शिरकत करता दिख जाता है। कपिल शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर दर्शकों द्वारा काफी देखा जा रहा है। इसमें अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के बारे में कई राज खोलते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा काजोल से एक सवाल करते हुए पूछते है कि, ‘रियल लाइफ में अजय देवगन ने कभी फिल्म इश्क जैसा स्टंट आपके लिए किया है। जिसपर काजोल ने कहा कि नहीं कभी ऐसा कुछ तो नहीं किया, लेकिन अजय को गाड़ियों का बहुत शौक है। जब वे कार चलाते हैं तो बहुत स्पीड से चलाते हैं। फिर उसके बाद जब मैंने चलाना शुरु किया तो अजय ने कार चलाना बंद कर दिया।
कपिल शर्मा ने इसपर काजोल से पूछा कि आपने क्यों कार चलाना बंद कर दिया। कपिल के इस सवाल पर अजय देवगन ये कहते हुए नज़र आए कि, ‘काजोल सड़को पर बिना देखे कार चलाती थी। कोई भी अगर राइट से आ रहा है तो वो उसका प्रोब्लम है वो आ रहा है। काजोल को सिर्फ सीधे जाना है। वो कभी स्टेयरिंग नहीं घुमाती। सीधे ही चलती जाती है। जिसके बाद कपिल शर्मा, अजय देवगन, काजोल और नवजोत सिंह सिद्धू हंसते हुए नजर आते हैं।