सब कुछ उधारी है, कुछ भी नहीं भागीदारी है : कौशिक

रायपुर(realtimes) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की योजनायें राज्यपाल के अभिभाषण में परिलिक्षित होनी चाहिये साथ ही प्रतीत होना चाहिये कि आने वाले के लिये सरकार की क्या योजनाएं है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार असत्य के बुनियाद पर खड़ी है। कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र को आत्मसात किया है। फिर उसका पालन होना चाहिये लेकिन अभिभाषण में कही भी इसका मेल नही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि किसानों के मसले पर प्रदेश सरकार का रूख का पता नही है। अब तक वादे मुताबिक 2500 रूपये नही दिया है। युवाओं की कही भी चिंता नही है। स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। गोबर खरीदी से महिलाओं की सुरक्षा पर कोई चर्चा नही है। पेंशन योजना का पता नही है। जिस चावल वितरण को लेकर प्रदेश खुद की प्रशंसा कर रही है वो केन्द्र की योजना है। मनरेगा में अभी भुगतान शेष है। सड़क निर्माण को लेकर कोई चर्चा नही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना नरवा-गुरूवा,घुरवा-बाडी भी असफल है। केवल मात्र शराब की ब्रिकी इस सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दो साल में करीब 439 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सब कुछ उधारी है,कुछ भी नही भागीदारी है।