जीढीपी में 1.77 और प्रति व्यक्ति आय में 0.14 फीसदी की कमी

कृषि में वृद्धि, उद्योग में कमी और सेवा क्षेत्र में मामूली वृद्धि
रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ विधानसभा के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया गया। रिपोर्ट में वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर वर्ष 2019-20 की तुलना में -1.77 प्रतिशत कमी का अनुमान है। इसमें कृषि पशुपालन, मत्स्य एवं वन में 4.81 प्रतिशत वृद्धि तो उद्योग क्षेत्र निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति में -6.28 प्रतिशत कमी का अनुमान है। सेवा क्षेत्र में मामूली 0.75 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। वहीं प्रति व्यक्ति आय में 0.14 की कमी का अनुमान है।
मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद में 2019-20 की तुलना में 1.77 फीसदी की गिरावट, कृषि क्षेत्र में 4.61 फीसदी वृद्धि, उद्योग क्षेत्र में 5.28 फीसदी की कमी और सेवा क्षेत्र में 0.75 फीसदी की वृद्धि अनुमानित है। कोरोना प्रभाव म के कारण प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की अपेक्षा 0.14 फीसदी की कमी आएगी। प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार 89 रु से घटकर 1 लाख 4 हजार 9 सौ 43 रु हुई है।
विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, कृषि-पशुपालन में वृद्धि तो उद्योग-खनन में कमी का अनुमान विधानसभा बजट सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2020-21 प्रस्तुत किया गया। आर्थिक सर्वेक्षण में अग्रिम अनुमान वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) पर गत वर्ष 2019-20 के रुपए 3,44,955 करोड़ से बढ़कर रुपए 3,50,270 करोड़ होना संभावित है, जो कि 1.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वर्ष 2019-20 में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन में 67,025 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 73,994 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र में 1,33,680 करोड़ रुपए से घटकर 1,29,211 करोड़ रुपए और सेवा क्षेत्र में 1.18,917 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,22,893 करोड़ रुपए होना सम्भावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत क्रमश 10.40, -3.34 एवं 3.34 आंकलित है।
राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य त्वरित अनुमान के अनुसार, गत वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 में 5.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में 3.67 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 3.43 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 7.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है।