राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 हजार 116 करोड़ का भुगतान शेष

वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के पहले भुगतान किया जाएगा
रायपुर(realtimes) धर्मजीत सिंह ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2019-20 एवं 2020-21 में कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। और अब तक कितना-कितना भुगतान किया गया तथा कितना शेष है? इसके साथ ही इस राशि की व्यवस्था कहां से की गई? शेष राशि का भुगतान कब तक किया जाएगा?
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 2019-20 में 18.43 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था, जिन्हें 4511.59 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। 1116.28 करोड़ रुपए देना बाकी है। वहीं 2022-21 में 21.61 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।
मंत्री ने बताया कि योजनांतर्गत बजट प्रावधान कर राशि की व्यवस्था की गई है। स्पष्ट किया कि खरीफ वर्ष 2019 में उपार्जित धान की शेष राशि के भुगतान की निर्धारित समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। वर्ष 2020-21 में अधिसूचित बोये गये विभिन्न फसलों के पंजीयन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसका भुगतान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में प्रावधानित राशि से किस्तों में किया जाएगा।