पीड़ित परिवार को जमीन वापस दिलाने का भरोसा दिलाया भाजपा जांच दल ने

रायपुर(realtimes) जशपुर के गुतकिया गांव के चर्चित जमीन मंत्री पुत्र द्वारा खरीदने के मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित जांच दल गुतकिया ग्राम पहुंचा। जांच समिति की मुख्य संयोजक गोमती साय, सहसंयोजक देवजी भाई पटेल, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, रायमुनी भगत, नरेश नंदे पीड़ित परिवार से मिले और उनकाे जमीन वापस दिलाने का भरोसा दिलाया।
जांच जल ने उन जमीनों को अवलोकन किया, जिसे षडयंत्र पूर्व खरीदा गया। पीड़ित परिवारों से समिति के सह संयोजक देवजी भाई पटेल ने बात की। पीड़ित 5 परिवार के सदस्यों ने बताया, उक्त जमीन के अलावा हमारे पास और एक बीघा भी जमीन नहीं है। यदि यह जमीन हमें वापस नहीं मिली तो हमारा जीवकोपार्जन का कोई साधन ही नहीं बचेगा। उन्होंने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया, हमें बिना जानकारी दिए रजिस्ट्री ऑफिस ले जाया गया और हमें लगा की किसी सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के लिए ले जाया जा रहा है। हमें पता नहीं था की धोखे से हमारे हस्ताक्षर एवं अंगूठा लगवा लिया जाएगा। पीड़ितों ने बताया, उन्हें यह तक नहीं मालूम की यह क्या है। एक व्यक्ति से पूछने पर बताया गया की यह चेक है और हमारी जमीन षड्यंत्र पूर्वक खरीद ली गई है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र आशीष भगत के नाम से उक्त जमीन रजिस्ट्री कराई गई है। जांच समिति द्वारा समस्त पीड़ितों का बयान लेकर जांच रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी। इस मामले में समिति ने संबंधित अधिकारियों को भी घेरने का प्रयास किया।