मुम्बई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रहेंगे Nirav Modi, लंदन की अदालत ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी

इंटरनेट डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक में अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी को प्रत्यर्पण पर मुंबई लाया जाएगा। इस संबंध में मुंबई में हलचल तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक से फ्रॉड करने के बाद देश छोडक़र भागने वाले नीरव मोदी को मुम्बई स्थित आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखे जाने की तैयारी है। खबरों के अनुसार, नीरव मोदी की याचिका को लंदन की अदालत द्वारा आज ठुकरा दिए जाने के बाद उसे मुम्बई के दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परिसर के अंदर बेहद सुरक्षित बैरक में रखे जाने की तैयारियां की जा रही हैं।
लंदन की अदालत ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पित किए जाने को अपनी ओर से मंजूरी दे दी है। लंदन की अदालत ने भारत की न्यायपालिका को निष्पक्ष करार देते हुए कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और वह दोषी साबित हो सकता है।