कोरवा जनजातियों की 25 एकड़ जमीन के मामले में भाजपा का जांच दल आज जाएगा गांव

रायपुर . राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा जनजातियों की 25 एकड़ जमीन के मामले में भाजपा ने एक जांच समिति बनाई है। यह जांच समिति गांव में जाकर पीड़ितों से बात करके पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश संगठन को सौंपेगी। समिति के सदस्य पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल समिति के साथ गांव जाने के लिए मंगलवार को यहां से जशपुर रवाना हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय द्वारा जो जांच टीम गठित की गई उसके सह संयोजक पूर्व विधायक भाजपा नेता देवजी भाई पटेल हैं। बुधवार को वे समिति की संयोजक एवं रायगढ़ की सांसद गोमती साय, समिति के सदस्य पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता नरेश नंदे के साथ गुतकिया ग्राम जाएंगे। जहां वे पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी लेंगे।