नीरस और निराश करने वाला है अभिभाषणः कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते कहा, राज्यपाल का अभिभाषण पुरी तरह से नीरस और निराश करने वाला रहा है। कहीं भी राज्य के विकास की तस्वीर की छलक नही है। अभिभाषण में प्रदेश के विकास की परिकल्पना होता है लेकिन इस बात की कही जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज में कहीं प्रदेश की सोच दिखती है लेकिन इस सरकार का कोई विजन नहीं दिख रहा है। कुछ भी नया नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कही भी प्रदेश की सरकार राज्य की विकास को लेकर संवेदनशील दिख रही है।
विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में विधायक दल के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर सहित कई मुद्दों पर चर्चा को लेकर रणनिति बनायी गयी। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल,नारायण चंदेल,अजय चंद्राकर,पुन्नूलाल मोहले,शिवरतन शर्मा,विद्यारतन भसीन,डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी,रजनीश सिंह,डमरूधर पुजारी,सौरभ सिंह,रंजना साहू मौजूद थे।