12 दिन बाद पेट्रोल 11 पैसे कम होने के बाद 14वें दिन फिर 11 पैसे बढ़ा

फरवरी में अब तक कीमत में 4.64 रुपए का इजाफा
रायपुर . छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में लगी आग के बाद 13वें दिन ऊंट के मुंह में जीरा की तरह महज 11 पैसों की राहत के बाद एक बार फिर से 14वें दिन कीमत में 11 पैसों का इजाफा हो गया है। रविवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.06 रुपए से कम होकर 88.95 रुपए हो गई थी, लेकिन सोमवार काे फिर 89.06 रुपए हो गई। इसके पहले लगातार 12 दिनों से कीमत में इजाफा हो रहा था। नए साल से ही पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। जनवरी में जहां कीमत 85 रुपए के पार हो गई थी, वहीं फरवरी में कीमत 89 रुपए से पार हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होती है। कई बार कीमत कई दिनों तक यथावत रहती है तो कई बार रोज कीमत में इजाफा होता जाता है। ऐसा बहुत कम होता है कि कीमत में लगातार कमी आती है। अगर नए साल के पहले माह की ही बात करें तो साल के पहले दिन पेट्रोल की कीमत 82.46 रुपए थी, लेकिन अब तक कीमत में 6.60 रुपए का इजाफा हो चुका है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। फरवरी में पिछले 12 दिनों से लगातार कीमत बढ़ी। एक से तीन फरवरी तक कीमत 84.96 रुपए पर स्थिर रही। इसके बाद चार फरवरी को कीमत में 33 और पांच फरवरी को 28 पैसों का इजाफा हुआ। दो दिन कीमत स्थिर रहने के बाद आठ फरवरी को कीमत में दस पैसों की कमी आई। 9 फरवरी को कीमत में 52 का इजाफा हुआ। इसके बाद से लगातार कीमत बढ़ रही है। 20 फरवरी को कीमत में 38 पैसों का इजाफा हुआ और कीमत पहुंच गई 89 रुपए से पार होकर 89.06 रुपए। 21 फरवरी को लंबे समय बाद कीमत में 11 पैसों की कमी आई। फरवरी में अब तक कीमत में 4.64 रुपए का इजाफा हुआ है, वहीं एक बार कीमत में 11 पैसों की कमी की गई है।
अक्टूबर से अब तक दस रुपए का इजाफा
रायपुर में पेट्रोल की कीमत में अक्टूबर से अब तक करीब दस रुपए (9.84 रुपए) का इजाफा हो चुका है। अक्टूबर में पेट्राेल की न्यूनतम कीमत 79.76 रुपए 29 तारीख को थी। इसके पहले अधिकतम कीमत सात अक्टूबर को 80.12 रुपए थी। नवबंर में तीन तारीख को न्यूनतम कीमत 79.76 रुपए और अधिकतम 81.14 रुपए 29 नवंबर को रही। दिसंबर में पहले दिन कीमत 81.03 रुपए और इस माह अधिकतम कीमत 9 दिसंबर को 82.71 रुपए रही। जनवरी में पेट्रोल की कीमत पहली तारीख को 82.46 रुपए और 27 जनवरी को रिकार्ड 85.21 रुपए थी।