एक साल में इतना महंगा हो चुका है Petrol , आज फिर बढ़ी कीमत

इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पिछले एक साल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13.55 रुपए का इजाफा हुआ है।
पिछले साल 02 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.10 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं आज यहां पर पेट्रोल की कीमत 86.65 रुपए प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली में डीजल का भाव 76.83 रुपए लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई भी बढ़ती जा रही है।
मुम्बई में पेट्रोल 93.20 और डीजल 83.73 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 88.01और डीजल 80.41, चेन्नई में पेट्रोल 89.13 और डीजल 82.04 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।