चार दिनों में ही इतने हजार रुपए सस्ता हो गया Gold, खरीदने का है अच्छा मौका

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम द्वारा जारी बजट 2021 में आयात शुल्क कटौती की घोषणा होने के बाद से ही सोने की कीमत में गिरावट जारी है। पिछले चार दिनों में ही सोने की कीमत में लगभग दो हजार रुपए तक की गिरावट आ गई है। सोने की कीमत में गिरावट का ये दौर गुरुवार को भी जारी रहा।
भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर आज सोने की वायदा भाव में 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही सोना 47549 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा है।
वहीं एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी की वायदा कीमत में एक प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे चांदी वायदा कीमत 67,848 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। उपभोक्ताओं के लिए अभी सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है। आगामी समय में सोने की कीमतों में इजाफा होने की संभावना विशेषज्ञों ने जताई है।