Vaccination : भारत में सबसे कम मात्र 6 दिन में 10 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, कई बड़े देशों ने यहां तक पहुंचने के लिए खर्च किए इतने दिन, अमरीका तक पिछड़ गया

इंटरनेट डेस्क। भारत सहित कई देशों में इस वक्त कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। कई देशों में ये प्रक्रिया बहुत हद तक पूरी होने को आई है। वहीं देश में 16 जनवरी से शुरू हुए प्रथम चरण के तहत मात्र 6 दिन में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
India was the fastest to reach the first 1 million vaccination. We achieved this within 6 days, US did this in 10 days, Spain in 12 days, Israel in 14 days, UK in 18 days, Italy in 19 days, Germany in 20 days & UAE in 27 days: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19 pic.twitter.com/eGaXy5Wxcm
— ANI (@ANI) January 28, 2021
आज गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में हम अभी तक सबसे तेज चल रहे हैं। भारत में जहां 6 दिन में 10 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है वहीं अन्य देशों ने इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इससे कई ज्यादा दिन खर्च किए हैं।
उन्होंने बताया कि अमरीका ने 10 लाख लोगों को टीका लगाने में 10 दिन, स्पेन ने 12 दिन, इजरायल ने 14 दिन, इंग्लैंड में 18 दिन, इटली में 19 दिन, जर्मनी में 20 दिन और यूएई में करीब 27 दिनों में ये कार्य किया गया है।