किसान आंदोलन के बीच आज कैबिनेट बैठक में Modi government ने लिया बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा जारी आंदोलन के बीच आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा घटना के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केन्द्र सरकार ने कोपरा यानी सूखे नारियल की खेती करने वाले किसानों को एमएसपी का तोहफा दिया गया। आज बैठक में मोदी सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी की है।
अब इसे 375 रुपए से ज्यादा बढक़र 10,335 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एमएसपी का 375 रुपए से ज्यादा बढक़र 10,335 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान बॉल कोपरा को 10,600 रुपए देने का निर्णय लिया गया है। इसमें 300 रुपए एमएसपी का इजाफा किया गया है।