लाल किला हिंसा: अभिनेता दीप सिद्धू को मिला नोटिस

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा और लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर केसरिया झंडा फहराए जाने की घटना के बाद अभिनेता दीप सिद्धू परेशानी में पड़ते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू को एनआइए ने समन जारी कर पेश होने को कहा है।
दिल्ली की इस घटना के बाद दीप सिद्धू लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। किसान नेताओं ने भी पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू को निशाने पर लिया है। वहीं दूसरी ओर इस अभिनेता ने इस संबंध में उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना के लिए उन्हें विलेन बनाना गलत है। किसान नेताओं ने सिद्धू को भाजपा कार्यकर्ता बताया है।पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू के लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के लिए प्रचार करने की भी बातें भी सामने आ रही हैं। सनी देओल ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था।