national
Breaking : बिहार से BJP के लिए बेहद बुरी ख़बर, राज्य के इस प्रवक्ता को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारी, मौत के बाद सदमे में कार्यकर्ता

इंटरनेट डेस्क। बिहार से भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बेहद बुरी ख़बर है। बिहार के जमालपुर में भाजपा के राज्य प्रवक्ता आज बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। राज्य प्रवक्ता की पहचान अज़फार शम्सी के रूप में की गई, जो बिहार भाजपा के प्रवक्ता थे।
Bihar: BJP’s spokesperson for the state unit, Azfar Shamsi shot at by criminals, near Jamalpur College, Jamalpur. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 27, 2021
एएनआई न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज बुधवार को बिहार के जमालपुर स्थित जमालपुर डिग्री कॉलेज के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर शम्सी को मौत के घाट उतार दिया है। बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई में इस ख़बर के बाद हलचल मच गई है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले दो महीनों से अपराध लगातार बढ़ा है। राज्य में हत्या, बलात्कार, लूटपाट सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।