बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने इस किताब के माध्यम से अपनी निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही अमेरिका में उनके साथ एक स्कूल में हुई घटना का भी जिक्र किया है।
बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका के एक हाई स्कूल में उन्हें नस्लवादी उत्पीडऩ का शिकार होना पड़ा था। इस स्कूल के बच्चों ने उन्हें परेशान किया था।
अपनी किताब को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें इंडिया में फेयरनेस क्रीम और उससे जुड़े उत्पादों का विज्ञापन करने का पछतावा है। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान बना ली है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्रियोंं में होती है।