business
इस साल 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है Gold की कीमत, निवेश के लिए अभी है अच्छा मौका

इंटरनेट डेस्क। सोना खरीदने के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अभी यह धातु खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि इस साल सोने की कीमत आसमान छू सकती हैं।
अभी सोने की कीमत 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई है। विशेषज्ञों ने इस साल सोने में तेजी आने की संभावना जताई है। यहां तक कहा जा रहा है कि सोने की कीमत इस साल रिकॉर्ड तोड़ती हुई 63,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच सकती है। इसी कारण अभी सोने में निवेश करने का लोगों के पास अच्छा मौका है।
वैसे आज एक बार फिर से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। सोना आज 240 रुपए की कमी के साथ 48,903 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। यह सोमवार को 49,143 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था।