Violence At Red Fort : दिल्ली में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा भड़काने और पुलिसकर्मियों को घायल करने वाले इतने लोगों के खिलाफ जल्द एक्शन लेगी पुलिस

इंटरनेट डेस्क। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के 26 जनवरी को हुए हिंसक आंदोलन के बाद अब सरकार ने उत्पाद मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। 60 दिनों तक शांतिपूर्ण चलने वाला प्रदर्शन अचानक हिंसा में बदल गया। इस मामले में अब तक 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Delhi: Heavy security deployment at Tikri border where farmers are protesting against #FarmLaws. pic.twitter.com/pizT7EJDHU
— ANI (@ANI) January 27, 2021
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और अब तक 22 जनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और एफआईआर दर्ज होंगी। सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ ट्रैक्टर परेड हिंसा, झड़प और बवाल के बीच खत्म हुआ था।