मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है: Sunny Deol

इंटरनेट डेस्क। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान रैली के दौरान लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराए जाने की घटना के दौरान मौजूद दीप सिद्धू के साथ संबंधों के आरोपों का भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने खंडन किया है।
पंजाब में गुरदासपुर सीट से लोकसभा सनी देओल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनका दीप सिद्धू से उनका कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसम्बर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। जय हिन्द।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राजेश टिकैत ने दीप सिद्धू को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। उन्होंने अभिनेता दीप सिद्धू को भाजपा और नरेन्द्र मोदी का करीबी बताया था। दीप सिद्धू के साथ जो फोटो जारी की गई है उसमें पीएम मोदी के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी नजर आ रहे हैं।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021