No Internet In Delhi-NCR :किसानों का प्रदर्शन अब हिंसात्मक हो गया है…! बवाल के बाद बिगड़ते हालातों के बीच दिल्ली एनसीआर में इंटरनेट सेवाएं बंद

इंटरनेट डेस्क। नई दिल्ली और आसपास के इलाके में किसानों के प्रदर्शन के हिंसा और बवाल के बाद बिगड़ते हालातों को देखकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। किसानों के प्रदर्शन के हिंसात्मक रूप लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है। नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए हैं। दिल्ली में प्रदर्शन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
Internet services snapped in some parts of Delhi-NCR in view of the prevailing law and order situation. pic.twitter.com/5rcHwb27qY
— ANI (@ANI) January 26, 2021
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। अगले आदेश तक ये सेवा बंद रहेगी। स्थिति साफ होते ही सेवा पुनः शुरू की जाएगी।