देश में सोने की तस्करी का हॉट स्पॉट बना चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आज फिर 40 लाख से ज्यादा का सोना पकड़ा गया, इस बार मोबाइल फोन में रखकर लाए थे तस्कर

इंटरनेट डेस्क। चेन्नई एयरपोर्ट देश में सोने की तस्करी का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। यहां हर दूसरे-तीसरे दिन बड़ी मात्रा में यात्रियों से सोना बरामद किया जा रहा है। 24 जनवरी को जहां साढ़े चार करोड़ का सोना पकड़ा गया वहीं आज सोमवार को एक बार फिर खाड़ी देश से आई एक फ्लाइट के यात्री से 40 लाख का सोना और कुछ महंगे मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अऩुसार, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पर एक यात्री से एयर कस्टम विभाग के कुछ अधिकारियों ने 705 ग्राम सोने का पेस्ट और प्लेट के साथ छह महंगे मोबाइल फोन स्कैनिंग के दौरान जब्त किए। यात्री ने मोबाइल सोने को पेस्ट के रूप में तब्दील करके इसे फोन में बेट्री वाली जगह रख दिया था।
एयर कस्टम विभाग के आयुक्त ने बताया कि सोने और मोबाइल फोन को मिलाकर कुल अंतर्राष्ट्रीय कीमत 40.12 लाख आंकी गई है। यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है।