Rajasthan News:संजय दत्त ने बहन के साथ किए सांवलिया सेठ के दर्शन

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड स्टार अभिनेता संजय दत्त ने रविवार को अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन किए।
अचानक ही सीधे मुम्बई से हवाई यात्रा कर उदयपुर के डबोक पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त यहां से कार के माध्यम से चित्तोडगढ़ स्थित सांवलिया जी पहुंचे। यहां पर उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।
यहां मंदिर मण्डल की तरफ से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और उनकी बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों ने यहां पर पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही कैंसर के खिलाफ जंग जीती है। अभिनय के दम पर वह फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं।