Rahul Gandhi ने फिर कसा पीएम मोदी पर तंज, जारी किया ये वीडियो

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से किसानों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर श्रमिक, किसान और मजदूरों को भारत की असली ताकत बताया है।
ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ने आज कहा कि भारत की ताकत मजबूत अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सामाजिक सद्भाव है।
इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मोदी ने अगर अपने चंद पूंजीपति दोस्तों की सहायता कर देश को खोखला करने के स्थान पर किसानों, श्रमिकों और मजदूरों की रक्षा की होती तो चीन की हमारी जमीन पर आंख गड़ाने की हिम्मत नहीं होती। गौरतलब है राहुल गांधी तीन नए कृषि कानूनों का भी लगातार विरोधी कर रहे हैं।
India’s strength is a strong economy, employed youth & social harmony.
Had Mr Modi protected our farmers-labourers-workers instead of hollowing out India by helping his crony capitalist friends, China wouldn’t have had the guts to take our land. pic.twitter.com/XJp0bnUcHb— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021