Bollywood
एक बार फिर से नजर आएगी Akshay-Paresh की जोड़ी!

खेल डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुकी है। एक बार फिर से बॉलीवुड की ये सुपरहिट जोड़ी एक फिल्म में नजर आने वाली है। खबरों के अनुसार अक्षय कुमार और परेश रावल सुपरहिट फिल्म ओह माई गॉड के सीक्वल में काम करते दिखाई दे सकते हैं।
वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओह माइ गोड में अक्षय कुमार और परेश रावल ने शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता था। अब ये जोड़ी इस फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाली है। खबरों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मियों से शुरू हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म पर अक्षय कुमार, परेश परेश और अश्वीन पिछले लम्बे समय से काम कर रहे थे। अब लगता है कि उनको इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट मिल चुकी है।