Corona havoc: भारत में पिछले 24 घंटे में 13, 203 नए कोरोना मरीज मिले

इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार से अधिक पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 13 हजार 203 नए मरीज पाए गए हैं।
इससे देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 हो गई है। रविवार को 13 हजार 298 लोग इस वायरस को शिकस्त देने में सफल हुए हैं। हालांकि इस दौरान 131 मरीजों ने इस वायरस के कारण अपनी जान भी गंवाई है।
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 1 करोड़ 3 लाख 30 हजार 84 हो गई है। यह वायरस अब तक 1 लाख 53 हजार 470 लोगों की जान ले चुका है। देश में अब 1 लाख 84 हजार 182 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगने प्रारम्भ हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोग कोरोना वायरस का टीका लगवा चुके हैं।