Supreme Court ने दिया इस अभिनेत्री को जमानत पर रिहा करने का आदेश, ये है मामला

इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को जमानत पर रिहा करने का आदेश देकर बड़ी राहत दी है। देश के शीर्ष कोर्ट ने नशीले पदार्थ के सेवन और उसकी आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार की गई इस अभिनेत्री को जमानत पर रिहा करने का आज आदेश दिया।
न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को ये राहत दी है। खंडपीठ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका निरस्त किए जाने को चुनौती देने वाली विशेष अनुमति याचिका मंजूर कर ली।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने पिछले साल अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और अन्य की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके बाद उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। पुलिस ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और अन्य लोगों को पार्टियों में मादक पदार्थ आपूर्ति करने और खुद भी सेवन करने के आरोप में हिरासत में लिया था।