WB Assembly Election 2021 : टीएमसी का एक विकेट और गिरा…! विधायक अरिंदम भट्टाचार्य BJP में शामिल, कांग्रेस के टिकट पर जीतकर तृणमूल में शामिल हुए थे

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार में शामिल एक और विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। टीएमसी के एमएलए अरिंदम भट्टाचार्य ने नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले पार्टी के दिग्गज नेता और ममता के करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने जहां तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामा तो वहीं अब ममता के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य का भी बीजेपी में शामिल हो जाना दीदी को कतई रास नहीं आ रहा होगा।
खबरों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के शांतिपुर से टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पश्चिम बंगाल चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई।
Shri Arindam Bhattacharya joins BJP in presence of senior BJP leaders at BJP headquarters in New Delhi. #JoinBJP pic.twitter.com/hjXTJAPDlT— BJP (@BJP4India) January 20, 2021
गौरतलब है कि साल 2016 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक पद पाने वाले अरिंदम भट्टाचार्य अगले ही साल तृणमूल में शामिल हो गए थे और अब वे एक बार फिर पाला बदलकर बीजेपी के हो गए हैं।