Desert Knight 21 : मरुधरा पर पहली बार होगा राफेल का आगमन, जोधपुर एयर बेस पर फ्रांस के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेगी भारतीय वायु सेना

इंटरनेट डेस्क। थार के रेगिस्तान का सिंह द्वार और देश का सबसे अहम जोधपुर एयर बेस भारत-फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 की मेजबानी करेगा। वहीं, फ्रांस के फाइटर्स जेट राफेल सहित अन्य लड़ाकू विमान और 175 वायुसैनिकों का दल आज यानि बुधवार को जोधपुर पहुंच रहे हैं। एयरफोर्स के सुखोई व लड़ाकू हेलिकॉप्टर पहले से जोधपुर में तैनात हैं। फाइटर जेट मिराज व राफेल का पहुंचना शुरू हो गया है। साथ ही कल रात ग्लोब मास्टर इस युद्धाभ्यास के लिए साजो सामान को लेकर जोधपुर पहुंचा। राजस्थान के युद्ध मैदान पर भी ये पहला मौका होगा जब फाइटर जेट राफेल विमान यहां लैंड करेगा और युद्धाभ्यास में शामिल होगा।
भारत-फ्रांस के बीच दो साल में एक बार होने वाले युद्धाभ्यास गरुड़ से अलग हटकर होने जा रहे डेजर्ट नाइट को अहम माना जा रहा है। इस युद्धाभ्यास के लिए फ्रांस के 4 राफेल के साथ ही मल्टी रोल टैंकर एयर बस ए-330, टेक्टिकल ट्रांसपोर्ट विमान ए-400 और 175 वायुसैनिक हिस्सा लेंगे। जबकि, भारत की तरफ से मिराज-2000, सुखोई, राफेल, फ्लाइट रिफ्यूलिंग टैंकर आईएल-78, अवाक्स सहित कुछ अन्य विमान हिस्सा लेंगे।
साथ ही इस बार सबकी निगाहें राफेल पर टिकी होंगी जो कि पिछले साल भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया गया है। वहीं, यह ऐसा पहला मौका होगा, जब देश में किसी युद्धाभ्यास में एयरफोर्स का राफेल शामिल हो रहा है। ऐसे में इस युद्धाभ्यास को राफेल की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
#IndoFrenchEx
The bilateral Air Exercise, #DesertKnight21, between #IndianAirForce and French Air & Space Force will commence from 20 Jan 21. The Ex marks a important milestone between the two forces.Today, French A-400M tactical aircraft arrived at Jodhpur.
Welcome to India! pic.twitter.com/WvVBSz4Aw8
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 19, 2021