बॉलीवुड अभिनेता Anil Kapoor इस फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान आये

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म थार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड का ये अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग को लेकर पुत्र हर्षवर्धन कपूर के साथ सोमवार को राजस्थान आया।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेताओं में शामिल अनिल कपूर एवं हर्षवर्धन फिल्म की शूटिंग के लिए सोमवार रात अजमेर से पांच-छह किमी दूर लीलासेवड़ी स्थित अनंता रिसोर्ट पहुंचे।
यहां पर दोनों का राजस्थानी परम्परा के साथ स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण अनिल कपूर ने रिसोर्ट के महाप्रबंधक का बुके भी नहीं लिया था। रिसोर्ट में पहुंचने की खबर फैलते हुए बाहर अनिल कपूर के प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।
गौरतलब है कि अनिल कपूर ने बतौर मुख्य अभिनेता वो सात दिन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बना ली है।