अभिनेता Naseeruddin Shah ने लव जिहाद को लेकर कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ‘लव जिहाद’ मामले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इसे राजनीति की देन बताया है। अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुके नसीरुद्दीन शाह ने तो इस संबंध में यहां तक बोल दिया कि यह टर्म इसलिए उछाली गई ताकि हिंदु-मुस्लिमों के बीच दूरी बनी रह सके।
बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके नसीरुद्दीन शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें इस बात से नाराजगी है कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का तमाशा बनाकर लोगों को बांटा जा रहा है।
उप्र के बाराबंकी जिले जन्में नसीरूद्दीन शाह नेे रत्ना पाठक से विवाह किया था। इन दोनों के दो बच्चे इमाद और विवाना है। बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निशांत फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी बादशाहत साबित की।