प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध हो रही घटनाओं की संख्या बढ़ी – प्रभा दुबे

रायपुर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने आज रेडक्रॉस सभागार में प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध होने वाले अतिक्रमण से निपटने के लिए एक रणनीति बनाकर मुहिम चलाई जाने हेतु समीक्षा बैठक के माध्यम से कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन व निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध हो रही घटनाओं की संख्या बढ़ रही है जो काफी चिंताजनक है। इस हेतु समेकित बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति ,पुलिस प्रशासन, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलकर बेहतर कार्य योजना बनाना होगी।
इसी के साथ बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कहा कि फीस के आभाव में किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाये। अगर ऐसा होता है तो उन स्कूलों पर सख्त कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी करें। उन्होंने कृत कार्यवाही को प्रमुखता से प्रचारित करने को भी निर्देशित किया गया ।उन्होंने आश्वस्त किया की बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी उपस्थित रहेगा और हर प्रकार से सहायता करेगा। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों में कृत कार्यवाही और राहत, चिकित्सकीय सहायता व मुआवजा राशि देने तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सदस्यों सहित बाल संरक्षण इकाई का अमला उपस्थित रहा।