अब इस वेब सीरीज में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे Randeep Hooda

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा पुलिस अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे।
अभिनय के दम पर विशेष पहचान बना चुके रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग भी प्रारम्भ कर दी है। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की ये वेब सीरीज एक पुलिस थ्रिलर है। बताया जा रहा है कि वेब सीरीज पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा के जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा साल 2021 की शुरुआत इस वेब सीरीज के माध्यम से करने के कारण खुद को रोमांचित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2001 की मीरा नायर की मॉनसून वैडिंग फिल्म के माध्यम से की थी। इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा की फिल्म डी में नजर आए थे।