Corona Vaccination : ”दुनिया में अगर सबसे अच्छी वैक्सीन तैयार की गई है तो वो भारत में, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग”

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरम के साथ ही देशभर में विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। कई विपक्षी राजनेताओं ने कहा कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट भाजपा की पोल खोल देंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने जहां अपने बयान में कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए भाजपा का कोई नेता क्यों नहीं आया।
पूरा टेस्ट करके ही उसे मंजूरी दी गई है। सारी दुनिया में अगर सबसे अच्छी वैक्सीन तैयार की गई है तो भारत में की गई है: वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी pic.twitter.com/9XQbnmXZJS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
वहीं अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैक्सीन टेस्ट करके ही उसे मंजूरी दी गई है। सारी दुनिया में अगर सबसे अच्छी वैक्सीन तैयार की गई है तो भारत में की गई है इसलिये वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड नामक दो वैक्सीन निर्मित की गई। एक को भारत बायोटेक नामक कंपनी ने बनाया है वहीं दूसरी को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा बनाया गया है।