Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में छाया घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर 130 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, 25 ट्रेनें भी देरी से

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी शनिवार सुबह घना कोहरा होने के कारण पूरी तरह अंधेरा छा गया। विजिबिलिटी न के बराबर रही। घने कोहरने न केवल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों पर असर डाला बल्कि सड़कों पर परिवहन बहुत कम देखने को मिला।
वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली लैंड करने वाली 50 उड़ानों पर इसका सीधा असर हुआ। वहीं दिल्ली से टैकआफ करने वाली करीब 80 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर सकी। वहीं कोहरे ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन में कोहरे के कारण देरी हुई है।
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। वहीं, कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।
#UPDATE | Around 80 flights originating from and over 50 flights bound to Delhi airport delayed, mainly due to dense fog and other operational reasons today: Delhi airport officials https://t.co/5P0a2Ll22I— ANI (@ANI) January 16, 2021