Gold Seized : चेन्नई एयरपोर्ट पर 37 लाख का अवैध सोना जब्त, जहां छिपाकर लाया था सोना, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग…!

इंटरनेट डेस्क। चेन्नई एयरपोर्ट पर अवैध सोना पकड़े जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में करीब 10 से ज्यादा मामलों में अरब देशों से आने वाले कई यात्रियों से अवैध सोना बरामद किया गया है। शुक्रवार शाम को दुबई से आए एक यात्री के कब्जे से एयर कस्टम अधिकारियों ने करीब 36.52 लाख रुपये मूल्य का 722 ग्राम सोना जब्त किया गया। सोना जब्त करने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री से सोने की तस्करी के बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है।
मामले में सबसे खास बात ये कि इस यात्री ने कस्टम क्लीयरेंस से बचने के लिए सोने के पेस्ट को छोटे-छोट कैप्सूल में भरकर अपने मलाशय (गुदा)में डाल दिया। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस के दौरान स्केनिंग से कस्टम अधिकारियों को पता चल गया कि इस यात्री ने सोने को पेस्ट में तब्दील करके कैप्सूल में भरकर अपने मलाशय में डाल रखा है।
दक्षिण के चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरु, कोच्चि सहित अन्य बड़े शहरों में अरब देशों से लगातार लोगों का आना जाना रहता है। यहां सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही यात्री नए-नए तरीके अपनाकर अवैध रूप से सोना लगातार ला रहे हैं। कई महिलाएं भी हाल ही में चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर अवैध सोने के साथ पकड़ी गई थी।