Patna : बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी का नीतिश पर करारा प्रहार, बोले-नहीं संभल रहा तो छोड़ दें CM पद

इंटरनेट डेस्क। बिहार में पिछले कुछ दिनों में लगातार अपराध अपने जड़े फैला रहा है। बलात्कार, हत्या के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। आए दिन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप कर उनकी हत्या की जा रही है। ऐसे में राज्य के विपक्ष की बागड़ोर थामने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे आए हैं।
उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की शाशन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराध की ख़बरें सामने न आएं यदि इतनी एडिटिंग और मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री क्राइम को रोकने में लगाते तो ये नौबत न आती। उन्होंने कहा कि नीतीश जी से अब बिहार संभलने वाला नहीं। ऐसा दिखाई दे रहा है।
अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा तो किसी और को दे दें। उनको ज़बरदस्ती सीएम क्यों बनाया गया है। क्योंकि उनसे राज्य की बागड़ोर नहीं संभल रही है।