बिग बॉस 14 में Sonali Phogat ने किया ये बड़ा खुलासा

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट इन दिनों बिग बॉस 14 के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। टिकटॉक की स्टार रह चुकी सोनाली फोगाट ने शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
राहुल वैद्य से बात करते हुए सोनाली फोगाट ने खुलासा किया कि उनके पति का निधन होने के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा व्यक्ति आया था, जिनके साथ उन्होंने अपनी जिंदगी बिताने का निर्णय किया था। हालांकि किन्हीं कारणों से दोनों के बीच का ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका था। सोनाली फोगाट ने हालांकि उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, वह इस चुनाव में जीत हासिल करने में असफल रही थी। 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में जन्मीं सोनाली फोगाट दूरदर्शन पर शोज की एंकरिंग कर चुकी हैं।