अब इतना महंगा हो गया है Gold, चांदी की कीमत में भी आई तेजी

इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के काल में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। आज भारतीय बाजारों में इन दोनों ही कीमती धातुओं के दाम में इजाफा देखने को मिला है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण आज एमसीएक्स पर फरवरी की सोने की वायदा कीमतों में 0.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
इसी कारण इस सोने की कीमत 49,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं चांदी के दामों में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव में 0.57 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे यह 66,279 रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर पहुंच चुकी है। पिछले बाजारी सत्र में सोने की कीमतों में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।
वहीं वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी नजर आई है। हाजिर सोना कीमतों में 0.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे यह 1,856.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।