आज इस कीमत पर मिल रहे हैं Petrol-Diesel

इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया है।
लगातार पांचवें दिन इन दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। 29 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद लगातार दो दिन कीमतों में इजाफा हुआ था। यानी 6 और 7 जनवरी को अन्तिम बार कीमतें बढ़ी थी। इसके बाद से ही कीमतें स्थिर हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 84.20 रुपए और डीजल 74.38 रुपए प्रति लीटर है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपए और डीजल 81.07 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया गया है। यहां पर पेट्रोल 85.68 रुपए और डीजल 77.97 रुपए प्रति लीटर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपए और डीजल 79.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आज बेंगलुरु में भी पेट्रोल की कीमत 87.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.87 रुपए प्रति लीटर हैं। लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपए और डीजल 74.74 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे तय होती है।