बॉलीवुड अभिनेत्री Katrina Kaif अब इस दक्षिण भारतीय सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसी बीच खबरें आ रही है कि बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक फिल्म साइन कर ली है, इसमें वह दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ काम करती दिखाई देंगी।
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शामिल कैटरीना कैफ निर्दशक श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाती हुई नजर आएंगी। इसी फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य किरदार निभाएंगे।
अभी कैटरीना कैफ हॉरर कॉमिडी फिल्म फोन भूत की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति तमिल फिल्म मानागरम के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।