अब Corona की चपेट में आई ये बॉलीवुड अभिनेत्री

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पहले के मुकाबले नए कोरोना मरीजों की संख्या प्रति दिन कम होती जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री बनिता संधू भी इस वायरस की चपेट में आ गई है। अभिनेता वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी बनिता संधू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल जाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद इस बॉलीवुड अभिनेत्री को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यह अभिनेत्री इन दिनों कोलकाता में फिल्म कविता एंड टेरेसा की शूटिंग में बिजी थी। बनिता संधू पिछले माह ही कोलकाता आई थी। जिस फ्लाइट में म्यूटेंट कोरोना पॉजिटिव यूथ ने ट्रैवल किया था, उसी में बनिता ने यात्रा की थी।