national
सरकार और किसानों के बीच 2 मुद्दों पर बनी सहमति, 2 पर फसा पेंच

नई दिल्ली. किसानों और सरकार के बीच आज होने वाली बातचीत भी खत्म हो गई है। लेकिन इस बार भी कृषि कानूनों को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया है।
किसानों ने फिर दोहराया है कि उनका प्रदर्शन फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन इस दौर की बैठक में दो अहम मुद्दों पर सहमति बन गई है। यानी 4 मुद्दों में से 2 मुद्दों को हल कर लिया गया है।
इस बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ चार में से 2 मुद्दों पर सहमति बनी है। पराली और बिजली बिल को लेकर किसान संगठनों की मांगें मान ली गई है और अब अगले दौर की वार्ता 4 जनवरी की दोपहर 2 बजे बुलाई गई है।
राकेश टिकैत ने कहा, कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा, संशोधन पर बात नहीं बनेगी।