Corona Havoc: भारत में एक दिन में मिले 22,890 नए कोरोना मरीज

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के नए मरीजों का ग्राफ पहले के मुकाबले गिरता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों नए मरीजों की संख्या कम हुई है। पिछले एक दिन में देश में लगभग 23 हजार नए कोरोना मरीज मिले है। इससे संक्रमिल लोगों की कुल संख्या 99 लाख 79 से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 22,890 नए कोरोना मरीज मिले है, जबकि इस वायरस ने 338 मरीजों की जान ली है।
इससे भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99 लाख 79 हजार 447 हो गई है। जबकि 95 लाख 20 हजार 827 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। इस समय भारत में केवल 3 लाख 13 हजार 831 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। यह वायरस अब तक देश में 1 लाख 44 हजार 789 लोगों की जा ले चुका है। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 3,880 नए कोरोना मरीज मिले हैं।