Corona Havoc: 24 घंटे में मिले 24 हजार से अधिक नए मरीज

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। देश में पिछले एक दिन में 24 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। इससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99 लाख 56 से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 24,010 नए कोरोना के मरीज मामले सामने आए हैं, जबकि 355 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99 लाख 56 हजार 557 हो गई है।
अच्छी खबर ये है कि भारत में अब तक 94 लाख 89 हजार 740 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। इस समय 3 लाख 22 हजार 366 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में यह वायरस अब तक 1 लाख 44 हजार 451 लोगों की जान ले चुका है। भारत मेंं पिछले एक दिन में 11,58,960 कोरोना जांच की गई थी। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 4304 नए मामले सामने आए हैं। इससे यहां पर संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18,80,893 हो गई है।