दिलीप कुमार का आज जन्मदिन, जानिये उनसे जुड़ी ख़ास बातें

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर 1922 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है। उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम बदला था।
बताया जाता है कि साल 1943 में उनकी मुलाकात बांबे टॉकीज की व्यवस्थापिका देविका रानी से हुई। इसके बाद देविका रानी ने उनकी प्रतिभा को पहचान उन्हें मुंबई आने का निमंत्रण दिया।
इसके बाद देविका रानी ने युसूफ खान के सामने फिल्म में काम देने के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि यदि वह अपना फिल्मी नाम बदल दे तो वह उन्हें अपनी नई फिल्म ज्वार भाटा में बतौर अभिनेता काम दे सकती है।
फिल्म में काम देने के लिए देविका रानी ने युसूफ खान को वासुदेव,जहांगीर और दिलीप कुमार में से एक नाम को चुनने को कहा।
इसके बाद यूसूफ खान ने दिलीप कुमार नाम का चयन किया। इसके बाद दिलीप कुमार ने वर्ष 1944 में प्रदर्शित फिल्म ज्वारभाटा से बतौर अभिनेता अपना फिल्मी करियर शुरू किया।