अब हफ्तेभर में निगम मंडल और संगठन की सूची

दूसरे दिन भी दो घंटे चली बैठक
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर दो दिनों से चल रही मैराथन बैठक का समापन होने के साथ ही यह तथ्य सामने आया है कि प्रदेश के बाकी बचे निगम-मंडल और संगठन के पदों की सूची अगले एक हफ्ते में जारी कर दी जाएगी।
बुधवार को भी बैठक करीब दो घंटे चली। इससे पहले मंगलवार को दो चरणों में यह बैठक 7 घंटे चली थी। बताया गया है कि सभी नाम तय कर लिए गए हैं। बताया गया है कि 36 निगम मंडल और प्राधिकरण में 36 तथा संगठन के पदों सहित करीब 150 लोगों की सूची जारी की जाएगी। पूरी सूची को अंतिम रूप देने से पहले मंत्रियों, विधायकों से गहन मंत्रणा की गई। यह चर्चा भी रही कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कुछ नामों को लेकर असंतुष्ट थे, इस वजह से वे आज की बैठक में नहीं आए, लेकिन इसके साथ ही यह सफाई भी सामने आई के वे कोंड़ागांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से आज नहीं आए।