शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 45 हजार के पार सेंसेक्स

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को शेयर मार्केट की शुरुआत हरे निशान पर हुई। एक तरफ सेंसेक्स (Sensex) जहां 250 से ज्यादा अंको की तेजी के साथ खुला तो वहीं निफ्टी (Nifty) भी 60 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला। इसके साथ ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, अब सेंसेक्स 45 हजार के पार चुका है। वहीं, निफ्टी भी 13,479 के उपर तक चढ़ा।
सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 278.83 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 45,887.34 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 81.25 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 13,474.20 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 45,908.08 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,479.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा।