एक दिन में भारत में कोरोना वायरस के 35,551 नए मामले

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 95 लाख के पार हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में भारत में कोरोना वायरस के 35,551 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना संक्रमण के देश में कुल मामले 95,34,964 हो गए। कोरोना के कारण 526 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक कुल 1,38,648 लोग अपनी जा गंवा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में 89,73,373 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 94.11 प्रतिशत हो गई।
भारत में अभी भी कोरोना के 4,22,943 के सक्रिय मामले हैं, इन लोगों का इलाज चल रहा है। यह संख्या कोरोना के कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है। कोरोना वायरस दुनिया के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है।